(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। ऐसे में विरोधी दलों के प्रत्याशी औ समर्थक आमने सामने आ रहे हैं। कहीं सामना होने पर केवल नारेबाजी करते हुए दोनों दलों के लोग आगे बढ़ जाते हैं तो कहीं नारेबाजी के साथ ही झड़प होने लगती है। ताजा मामला प्रतापगढ़ का है जहां रामपुर दाबी गांव में कांग्रेस औऱ भाजपा समर्थक एक साथ जुटे तो उनके बीच हिंसक झड़प की नौबत आ गई थी। गनीमत है कि पुलिस ने मामला फौरन शांत कर लिया।
शनिवार को भाजपा के प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता रामपुर संग्रामगढ़ से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार के समर्थन में रामपुर संग्रामगढ़ विकासखंड के रामपुर दाबी गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। वहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्राम प्रधान नन्हे लाल यादव आदि समर्थक भाजपा सांसद को देखते ही उग्र नारे लगाने लगे।
जवाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी करना शुरू कर दिए। एक तरफ योगी मोदी जिंदाबाद और वहीं दूसरी तरफ प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा मोना, प्रियंका वाड्रा जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इस पर भाजपा नेता और पदाधिकारी आक्रोशित हो गए। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस बल से कहा उनका वहां सुनियोजित कार्यक्रम था फिर कांग्रेसी वहां आकर क्यों व्यवधान डाल रहे हैं।
माहौल गर्माता और भाजपा के पहले से तय कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए दोनों तरफ के लोगों को शांत कराया। इसके बाद प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने योगी और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। एसओ अनिल कुमार पांडेय का कहना है कि मामले की जानकारी है, लेकिन कोई हिंसक बात नहीं रही।