मैं बूढ़ा हो गया, अब तुम्हीं को करना है…खड़गे ने विनेश से कही ये बात, क्या राहुल बदलने वाले हैं कांग्रेस चीफ?

# ## National

(www.arya-tv.com)  हरियाणा विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सियासी शह-मात के खेल में बिसात बिछ चुकी है. कांग्रेस और भाजपा धीरे-धीरे अपने पत्ते खोल रहे हैं. कुश्ती के अखाड़े में दमखम दिखाने वालीं विनेश फोगाट अब सियासी दंगल में उतर चुकी हैं. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है. विनेश फोगाट चुनावी ने अपने ससुराल अपने ससुराल बख्ता खेड़ा से चुनाव अभियान में जुट चुकी हैं. अपने ससुराल बख्ता खेड़ा में विनेश फोगाट ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बदलने वाले हैं?

दरअसल, विनेश फोगाट ने रविवार को अपने ससुराल बख्ता खेड़ा में एक सम्मान समारोह को संबोधित किया. इस दौरान विनेश फोगाट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अपने बीच हुई बातचीत का जिक्र किया. उन्होंने अपनी और खड़गे के बीच हुई मुलाकात को याद किया और सभा को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा कि हम बूढ़े हो गए हैं, अब आपको ही करना है.’ अब सवाल उठता है कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे ने विनेश फोगाट से यह बात यूं कही है या फिर सच में कांग्रेस अध्यक्ष बदलने वाला है. खड़गे का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि उनकी उम्र 82 साल हो गई है. वह पिछले 2 साल से इस पद पर काबिज हैं.

ससुराल में विनेश ने क्या-क्या कहा?

अब जानते हैं कि आखिर विनेश ने क्या कहा? विनेश फोगाट ने कहा, ‘मैं आपके बीच में ही रहूंगी, जीतू या हारूं. मुझे रेसलिंग करनी थी, इसलिए शिफ्ट करना पड़ा यहां से. मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद देना चाहती हूं सिर्फ इसलिए नहीं कि टिकिट दिया है. जब मैं धरने पर बैठी थी, प्रियंका जी आई थीं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जो जवाब रेसलिंग मेट से दे सकते हो, उसका कोई जवाब नहीं. राहुल गांधी जी को मैं बहुत एडमायर करती हूं. वो सड़को पर निकलकर लोगों की बात सुन रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा कि हम बूढ़े हो गए हैं, अब आपको ही करना है.’

पहली लिस्ट में ही विनेश का नाम
रविवार को जुलाना पहुंचने पर विनेश फोगाट का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बुजुर्गों, महिलाओं और विभिन्न खापों के सदस्यों समेत उनके समर्थकों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया. कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें विनेश फोगाट का नाम भी पार्टी उम्मीदवारों में शामिल था. विनेश को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. विनेश फोगाट चरखी दादरी जिले के बलाली से हैं, जबकि उनकी ससुराल का गृह नगर जुलाना है.