RCB की जीत पर भगोड़े विजय माल्या ने किया ट्वीट, मेंस टीम को लेकर भी दिया बयान

# ## Game

(www.arya-tv.com) महिला प्रीमियर लीग में बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटा दिया है। बैंगलोर ने 8 विकेट ये मैच जीतने के साथ-साथ डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है। इस जीत के बाद बैंगलोर की टीम को दुनियाभर से बधाइयां मिल रही है। इस कड़ी में आरसीबी के पुराने मालिक भगोड़े विजय माल्या ने भी आरसीबी की टीम को जीत की बधाई दी है। माल्या ने ट्वीट करते हुए ना सिर्फ आरसीबी की वुमेंस टीम को जीत के लिए बधाई दी, बल्कि उन्होंने मेंस टीम को लेकर भी बयान दे दिया है।

मेंस टीम को लेकर माल्या ने क्या कहा

बैंक से करोड़ों रुपये उधार लेकर भारत से भागने वाले भगोड़े विजय माल्या आरसीबी टीम के पुराने मालिक हैं। बाद वह भारत छोड़कर भाग गए। लेकिन अब जब बैंगलोर की टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 के फाइनल में जीत दर्ज की है, तो विजय माल्या ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है। आरसीबी की जीत के ठीक बाद भगोड़े ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि आरसीबी की वुमेंस टीम को डब्ल्यूपीएल फाइनल जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। आरसीबी की महिला टीम के साथ अगर आरसीबी की मेंस टीम भी आईपीएल ट्रॉफी जीत जाती है, तो ये डबल धमाल होगा। इसके साथ ही भगोड़े ने आरसीबी को आईपीएल 2024 के लिए बेस्ट ऑफ लक भी कहा है।

आरसीबी ने पलटी बाजी

डब्ल्यूपीएल 2024 के फाइनल में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान दिल्ली की ओर से ओपनिंग करने आईं शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की। पावर प्ले में ही दिल्ली ने बिना विकेट गंवाए 50 प्लस का स्कोर बना दिया था। शैफाली ने 27 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली, इसके अलावा लैनिंग ने 23 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। इससे ऐसा लग रहा था कि आरसीबी के लिए जीत की राह मुश्किल होने वाली है।

आरसीबी के बल्लेबाजों का कमाल

छोटा लक्ष्य देखकर ऐसा लग रहा था कि आरसीबी आसानी के साथ इस मैच को अपने नाम कर लेगी, लेकिन इस मैच का फैसला आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हो सका है। जब तक बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना और विस्फोटक खिलाड़ी शोफी डिवाइन मैदान पर रहीं, तब तक तो गेम आरसीबी के पक्ष में जाता दिख रहा था, लेकिन आखिरी पल में दिल्ली के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और मैच को रोमांचक बना दिया। अंत में रिचा घोष ने चौका लगाकर मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया।