कर्मचारियों के लिए बेहद निराशाजनक बजट – पुरानी पेंशन योजना पर कुछ भी नहीं कहा गया

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन ने केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट को कर्मचारियों के लिए बेहद निराशाजनक बताया है। फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बढ़ती मंहगाई को देखते हुए डायरेक्ट टैक्स की दरों में कोई बदलाव न किए जाने से नौकरीपेशा लोगों को भारी निराशा हुई है।उन्होंने कहा कि 80 सी और स्टैंडर्ड कटौती की सीमा में भी कोई वृद्धि नहीं की गई है जिसकी उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक निराशा इस बात से हुई है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। ऐसा लगता है कि कर्मचारी वर्ग अब सरकार की प्राथमिकता में है ही नहीं।