नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को तोहफा, काशी से विंध्यवासिनी धाम के लिए चलेंगी स्पेशल बसें

# ##

(www.arya-tv.com)  शक्ति उपासना के पर्व नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. नवरात्रि से पहले इसकी तैयारियां जोरों पर है. देवी मंदिरों में भीड़ के मद्देनजर जहां बैरिकेडिंग के साथ दूसरे इंतजाम किए जा रहे हैं, तो वहीं शक्तिपीठों पर भक्त आसानी से पहुंचे इसके लिए भी यूपी परिवहन निगम खास तैयारी कर रही है. वाराणसी से सटे मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी के दरबार में नवरात्रि के नौ दिनों में देवी भक्तों की खासी भीड़ होती है. देश के अलग अलग राज्यों  के अलावा वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर से भी बड़ी संख्या में भक्त यहां देवी के दर्शन को आते हैं. इन भक्तों की राह आसान करने के लिए यूपी परिवहन निगम स्पेशल बसें चलाने जा रही है.

चलेंगी स्पेशल बसें

3 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि के लिए वाराणसी और चंदौली डिपो से 40 बसों को मिर्जापुर के लिए नियमित चलाया जाएगा. रोडवेज अफसरों के मुताबिक यह बसें दिन में 2 बार मिर्जापुर से अप डाउन करेंगी. यानी इस तरह पूरे दिन में इन बसों से 80 चक्कर लगाए जाएंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो वाराणसी और चंदौली डिपो से मिर्जापुर के लिए हर आधे घंटे में बस उपलब्ध रहेगी.

हर दिन आते हैं लाखों श्रद्धालु

बताते चलें कि नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी के दरबार में हर दिन लाखों श्रद्धालु मत्था टेकते हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर वहां भी मां विंध्यवासिनी के कॉरिडोर के निर्माण के बाद भक्तों की संख्या में पहले से ज्यादा इज़ाफ़ा हुआ है. ऐसे में इस बार नवरात्रि में हर बार से ज्यादा भक्तों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

सफाई, सुरक्षा और इमरजेंसी के लिए भी इंतजाम

मां विंध्यवासिनी के दरबार मे 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि के लिए सफाई,सुरक्षा और मेडिकल इमरजेंसी का भी खाका खींचा जा रहा है.भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की जाएगी तो वहीं दूसरे तरफ पूरे मंदिर क्षेत्र के आस पास विशेष सफाई के लिए भी सफाईकर्मियों की तैनाती होगी. इतना ही नहीं किसी भी इमरजेंसी के लिए वहां डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी.