दीपावली से पहले रोडवेज यात्रियों को तोहफा, सस्ता हुआ वाराणसी से लखनऊ का सफर, यहां जानें रेट

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) दीपावली से पहले रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है.यूपी परिवहन निगम में वाराणसी से लखनऊ के सफर का किराया सस्ता हो गया है.इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.जानकारी के मुताबिक,राज्य सड़क परिवहन निगम ने राजधानी बसों का किराया सामान्य बसों के बराबर कर दिया है.किराए में 40 रुपये की कटौती की गई है.इस कटौती के बाद वाराणसी से लखनऊ जाने वाले यात्री इन बसों में आरामदायक सफर कर पाएंगे.

पहले वाराणसी से लखनऊ जाने वाले राजधानी बसों का किराया 507 रुपये प्रति यात्री था.अब इसमें कटौती के बाद 467 रुपये कर दिया गया है.मार्च से शुरू हुए राजधानी बसों की लगातार कम होती डिमांड और आय में कमी को देखतें हुए यूपी परिवहन निगम ने यह फैसला लिया है.रोडवेज के नोडल अधिकारी मनोज पुंडीर ने इसकी पुष्टि की है.

10 राजधानी बसों का होता है संचालन
बता दें कि वाराणसी के चौधरी चरण सिंह कैंट बस स्टेशन से लखनऊ के बीच इन बसों को चलाया जाएगा.यह राजधानी बसें वाराणसी,जौनपुर, सुल्तानपुर,हैदरगढ़ होते हुए लखनऊ जाएगी.वाराणसी परिक्षेत्र के कैंट,चंदौली,जौनपुर, गाजीपुर और सोनभद्र के डिपो से हर दिन 10 राजधानी बसों का संचालन होता है.इसके अलावा भी लखनऊ के लिए सामान्य बसें कैंट डिपो से चलाई जाती है.बताते चलें कि हर दिन हजारों लोग वाराणसी और आस पास के जिलों से यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए सफर करते है.