(www.Arya Tv .Com) ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा शुरू हो गई है. इसके अलावा अन्य तहखानों को भी खोलने के लिए कोर्ट में कानूनी लड़ाई जारी है. इन सब के बीच ये सवाल है कि आखिर ज्ञानवापी में कितने तहखाने है और उन तहखानों में क्या राज छिपा है. ज्ञानवापी के इन गुप्त तहखानों की पूरी कहानी आज आपको बताएंगे.
हिन्दू पक्ष से जुड़े राम प्रसाद सिंह ने बताया कि ज्ञानवापी के निचले हिस्से में 125 फीट लंबा और 160 फीट चौड़ा तहखाना था और इस तहखाने में कई खम्बे थे. दावा है की ज्ञानवापी के विध्वंस के बाद वहां के मलवे से इन खम्बो के बीच पत्थर और मलवे से दीवार बनाया गया जिससे यह तहखाना अलग अलग हिस्सों में बंट गया.
ज्ञानवापी में कितने तहखाने
बताया जा रहा है ज्ञानवापी में अब 8 से 9 तहखाने है.इनमें 6 तहखानों में ASI ने सर्वे के दौरान सफाई की और वहां कई सारे साक्ष्यों को पाया. हालांकि अब भी 2 से 3 तहखाने बन्द है. इन्ही गुप्त तहखानों को खोलकर उसमे ASI जांच के लिए कोर्ट में सुनवाई जारी है.इसके लिए एक नक्शा भी कोर्ट में पेश किया गया है. उस नक्शे के मुताबिक ज्ञानवापी में 2 तहखाने अब भी खुलना बाकी है.
तहखानों में है ये सबूत!
राम प्रसाद सिंह का दावा है कि इस बंद पड़े तहखाने में भी ज्ञानवापी के मंदिर होने के कई सबूत छिपे है जो तहखाना खुलने के साथ सामने आएंगे. बताया जा रहा है इन तहखानों में गणेश, दंडपाणि, तारकेश्वर और नंदी की प्राचीन मूर्तियां मिल सकती है. क्योंकि ज्ञानवापी के 9 मंडपों में ये देव विग्रह विराजमान थे लेकिन वर्तमान में इनका कोई पता नहीं है. हालाकिं इन तमाम दावों में कितना सच है ये तो ज्ञानवापी के उन तहखानों के खुलने और वहां जांच के बाद सामने आएगा.