उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी को, एडमिट कार्ड 12 जनवरी से करें डाउनलोडयूपीटीईटी 2021 की नई परीक्षा तारीख का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (यूपीटीईटी) 2021 की नई तारीखों की घोषणा कर दी गयी है।
बोर्ड द्वारा बुधवार, 22 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन करने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज उत्तर प्रदेश को भेजे गये यूपीटीईटी 2021 रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 का आयोजन अब 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। वहीं, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों के यूपीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर 12 जनवरी 2022 को एक्टिव किया जाएगा।
यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा 25 फरवरी को
दूसरी तरफ, प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा फाइनल ‘आंसर की’ जारी किए जाने के बाद 25 फरवरी 2022 को कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना था। हालांकि, पेपर लीक के मामलों के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया गया था। इसके बाद से ही परीक्षा के लिए आयोजन किए लाखों उम्मीदवार यूपीटीईटी 2021 रिवाइज्ड शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे।