- उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अग्रणी: डा. दिनेश शर्मा
लखनऊ। राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि संस्कृति और परंपरा की भूमि उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रदेश सरकार विकास की नई इबारत लिख रही है और अपनी विरासत को सहेजते हुए आगे बढ़ रहा है। यूपी अब 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. शर्मा ने कहा कि यूपी प्राकृतिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक दृष्टि से समृद्ध प्रदेश है। मुंशी प्रेमचंद्र, महादेवी वर्मा, बिरजू महाराज, लक्ष्मण और नौशाद जैसे लोग प्रदेश की पहचान हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी हर क्षेत्र में अग्रणी बनकर मिसाल कायम कर रहा है। कानून व्यवस्था में यह माडल राज्य बन चुका है, पूंजी निवेश और उत्पादन के मामले में प्रदेश उद्यमियों की पहली पसंद है। एक्सप्रेस-वे, मेट्रो और 22 हवाई अड्डों के जरिए आधुनिक परिवहन सुविधाओं में भी यूपी देश में अग्रणी बन गया है।
डा. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 8 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, ढाई करोड़ अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए और बेरोजगारी दर में कमी आई। नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर और मोबाइल उत्पादन में प्रदेश अब देश में पहले स्थान पर है।
उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर, काशी कॉरिडोर, राम मंदिर और मथुरा-चित्रकूट सहित धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना से यूपी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। मोदी-योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं के अधिकतम लाभार्थी यूपी के ग्रामीण क्षेत्र हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव, राज्यपाल डॉ. पृथ्वी जी तथा लोक भवन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। डा. शर्मा ने राजस्थान के राज्यपाल द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि उत्तर प्रदेश की खुशहाली पड़ोसी राज्यों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
