CM योगी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात; अवध-काशी और गोरखपुर के 44 सांसदों की बैठक जारी

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में महज 5 महीने बचे हैं। इससे पहले दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में यूपी के भाजपा सांसदों के साथ दो दिवसीय बड़ी बैठक हो रही है। आज आखिरी दिन है। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सदन पहुंच गए हैं। आज अवध, काशी, गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों की बैठक होगी। जिसमें भाजपा के 44 सांसद शामिल होंगे। उसके बाद वाराणसी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअली इस बैठक को संबोधित किया। सीएम योगी ने देर शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।

बागपत में बोले सीएम- चुनावी तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटें कार्यकर्ता

योगी बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे। रात को सांसदों के साथ बैठक में शामिल होने के बाद गुरुवार सुबह वह दिल्ली से बागपत पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया। योगी ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुट जाएं और सरकार के अच्छे कामों को लेकर जनता के बीच जाएं। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद योगी फिर दिल्ली लौट गए जहां आज यूपी के सांसदों की बैठक में शामिल हो रहे हैं।

बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने बैठक की शुरुआत की थी। जिसमें मुख्यमंत्री योगी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर करीब 40 सांसद शामिल हुए। बैठक में जेपी नड्डा ने यूपी के सभी केंद्रिय मंत्रियों को अपने-अपने इलाके में आशीर्वाद यात्रा निकालने को कहा। साथ ही सांसदों को योगी सरकार के काम-काज को जनता के बीच पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। हालांकि इस अहम बैठक के बाद कुछ सांसदों में असंतोष भी दिखाई दिया।

वन वे हुआ कम्यूनिकेशन, सांसदों की नहीं ली गई कोई राय

सांसदों की इस बड़ी बैठक में करीब 40 सांसद शामिल हुए, लेकिन किसी भी सांसद से उनके संसदीय क्षेत्र की समस्याओं के बारे में नहीं पूछा गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के सांसद इस बात से नाराज नजर थे कि किसान आंदोलन और उसके बाद की स्थिति पर कोई मंथन नहीं हुआ।

नाम ना छापने की शर्त पर कई सांसदों ने बाताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती राकेश टिकैत और कृषि कानून है। कई सांसदों को अफसरशाही से नाराजगी है। उन्हें लगता था कि बैठक में कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों और सांसदों द्वारा अधिकारियों से नाराजगी पर चर्चा होगी, लेकिन बैठक में पूरी तरह से वन वे कम्यूनिकेशन रहा, जिसमें बड़े नेताओं ने सिर्फ निर्देश दिए।

आज होगी दूसरे दौरे की अहम बैठक

बुधवार की बैठक में मौजूद बड़े नेताओं ने सांसदों के साथ सरकार के कामकाज और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की, उन्हें विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। आज की बैठक में विपक्ष को बेनकाब करने और योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने को लेकर चर्चा होगी।

7 प्वाइंट्स में समझें बैठक में क्या हुआ-

  1. केंद्र में बने यूपी के नए केंद्रीय मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि सत्र समाप्त होने के बाद वो यूपी का दौरा करेंगे।
  2. यूपी के सभी केंद्रिय मंत्रियों को आशीर्वाद यात्रा निकालने को कहा गया है।
  3. 16, 17 और 18 अगस्त को यूपी में केंद्रिय मंत्री आशीर्वाद यात्रा निकाल सकते हैं।
  4. सभी सांसदों को गांव-गांव जा कर केंद्र और योगी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।
  5. कोरोना काल में सरकार के द्वारा किए गए कामों के बारे में खासतौर पर बताना है।
  6. मतदाता सूची और पुनरीक्षण अभियान व बूथों के गठन में सांसदों की भागीदारी तय ।
  7. सांसदों को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा गया है।

भाजपा 5 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाएगी

5 अगस्त को सभी सांसदों को अन्न महोत्सव से जुड़ने के लिए भी कहा है। यूपी के 80 हजार राशन विक्रेताओं से PM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। इस दौरान करीब 1 करोड़ लोगों को इस कार्यक्रम से जुड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में करीब 15 करोड़ लोगों को जो मुफ्त राशन दिया है, इसके बारें में जानकारी देगी, साथ ही इससे नए परिवारों को भी जोड़ा जाएगा।