(www.arya-tv.com)चित्रकूट जिले से सटे मध्य प्रदेश के नयागांव में सोमवार शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली नदी किनारे पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं हैं। हादसा नयागांव थाना क्षेत्र में सती अनुसुइया मंदिर रोड पर झूरी नदी के पास हुआ है।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर व उन्नाव जिले के 18 श्रद्धालु एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर सोमवार को चित्रकूट धाम के दर्शन करने गए थे। जहां से वे मध्य प्रदेश में सतना जिले में स्थित अनुसुइया मंदिर दर्शन-पूजन के लिए गए थे। शाम को लौटते समय अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में राम किशोर और लवकुश की मौत हुई है। अन्य तीन मृतक महिलाओं की शिनाख्त की जा रही है।
वहीं, चित्रकूट के जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल-चाल लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके गुप्ता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार को बेहतर इलाज का निर्देश दिया। जिला अधिकारी शेषमणि पांडे ने बताया कि आए हुए तीर्थ यात्री के मृतक आश्रितों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दो-दो लाख की सहायता प्रदान की जाएगी।