नही थम रहा कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला

# Health /Sanitation Lucknow

(www.arya-tv.com) तीसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी है। राज्य में 25 दिन के भीतर करीब पौने तीन सौ परिवारों में मातम पसर चुका है। 6 जनवरी से लेकर अब तक प्रदेश में 272 कोरोना संक्रमित जान गवा चुके है। यह संख्या सरकारी आकंड़ों में दर्ज है। रविवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश में 2 दर्जन से ज्यादा संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। इस दौरान 02 लाख 02 हजार 467 सैम्पल की जांच में कुल 8 हजार 100 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी। साथ ही 12 हजार 80 रिकवर हुए। प्रदेश में एक्टिव केस 55 हजार 574 है।

101 फीसदी बढ़ा मौत का आकंड़ा

प्रदेश में 6 जनवरी को अब तक कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 22 हजार 917 थी। 25 दिन बाद यानी 30 जनवरी को इसमें 101 फीसदी का इजाफा होकर यह आकंड़ा 23 हजार 189 तक पहुंच गया। रविवार को प्रदेश में तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 26 मौत का आकंड़ा सामने आया। इससे एक दिन पहले प्रदेश भर में 25 मौत की पुष्टि हुई थी।

रविवार को लखनऊ में 3 मौत दर्ज हुई

रविवार को आई रिपोर्ट में लखनऊ में 3 मौत दर्ज हुई। इसके अलावा कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र और कन्नौज में 2 – 2 मौत की पुष्टि हुई। वही गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा, शाहजहांपुर, शामली, आजमगढ़, जालौन, गोंडा, सुल्तानपुर, बलिया, हापुड़ और कौशाम्बी में एक-एक मौत हुई।

 निर्वाचन कर्मियों को लगेगी बूस्टर डोज

कोरोना की तीसरी लहर के बीच विधानसभा चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को लेकर शासन -प्रशासन इसबार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। इसे देखते हुए वैक्सीन की दूसरी डोज के 90 दिन पूरा करने वाले सभी निर्वाचन कर्मियों को बूस्टर डोज यानी प्रीकॉशनरी डोज लगाई जाएगी। चुनावी ड्यूटी में लगे अध्यापकों को बूस्टर डोज लगाने काम सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शुरू किया जा रहा है।

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घर घर दस्तक अभियान में बिना टीकाकरण के मिले 4.18 लाख वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल टीकाकवर देने के निर्देश जारी किए है। सीएम ने अफसरों को निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा करने की बात कही।