जी-7 में कश्मीर मुद्दे पर बोले पीएम मोदी- हम किसी तीसरे को कष्ट नहीं देना चाहते हैं

डेमोक्रेट सांसदों ने लिखा पत्र, भारत पाक के बीच तनाव कम करने की अपील

# International

वॉशिंगटन। अमेरिका के डेमोक्रेट सांसदों ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद में मौजूद अमेरिकी राजदूतों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। साथ ही कहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव को जल्द ही कम किया जाए।

आपको बता दें कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। यूएन में भी लताड़ खाने के बावजूद वह सुधरा नहीं। खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने कश्मीर मसले को द्विपक्षीय करार देते हुए कहा था कि दोनों मुल्क आपस में इसे सुलझा लेंगे।

डेमोक्रेट सांसदों ने पत्र में लिखा है कि यह वैश्विक शांति और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। पाकिस्तान और भारत दोनों ही अमेरिका के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के साथ ही इस क्षेत्र में तनाव कम होना हमारे हितों के लिए आवश्यक है।

पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सांसदों में इल्हान उमर, राउल एम ग्रिजल्वा, एंडी लेविन, जेम्स पी मैक्वर्न, टेड लियु और एलन लोवेनथाल हैं। ये सभी डेमोक्रेट्स हैं।