अमेरिका के अलास्का में विमान हादसा:प्लेन क्रैश में 5 पैसेंजर और 1 पायलट की मौत

International

(www.arya-tv.com)अमेरिका के अलास्का में हुए प्लेन क्रैश में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 पैसेंजर और 1 पायलट शामिल हैं। US कोस्ट गार्ड के मुताबिक, गुरुवार को दक्षिणी अलास्का में एक साइटसीइंग प्लेन हादसे का शिकार हो गया। MH-60 जेहॉक हेलीकॉप्टर के क्रू मेंबर्स ने इसके मलबे का पता लगाया।

खराब मौसम के चलते यह दुर्घटना होने की आशंका है। तटरक्षक बल ने बताया कि हादसे के समय घटनास्थल पर धुंध छाई थी और हल्की बारिश भी हो रही थी। इस दौरान हवा थोड़ी तेज थी और विजिबिलिटी केवल 2 मील ही थी। विमान के लापता होने के बाद अलास्का स्टेट ट्रूपर्स और कोस्ट गार्ड ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

हादसे की जांच का आदेश
विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच करेंगे। इससे पहले, 2019 में दो पर्यटक विमानों की हवा में टक्कर हो गई थी और इनमें सवार 16 लोगों में से 6 की मौत हो गई थी।

जुलाई में स्वीडन में विमान हादसे में 9 की मौत
बीते महीने (09 जुलाई) स्वीडन में एक स्काई डाइविंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। इसमें 8 स्काईडाइवर्स और 1 पायलट की मौत हो गई। स्वीडिश पुलिस के मुताबिक, DHC-2 टर्बो बीवर विमान ने ओरेब्रो एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था, इसके कुछ देर बाद ही इसमें आग लग गई।