(www.arya-tv.com) पीएम मोदी को देश का राष्ट्रपति बताने के बाद अमृता फडणवीस के बयान पर बवाल मच गया है। एक इंटरव्यू में पूछे जाने पर कि अगर प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपिता हैं तो फिर महात्मा गांधी कौन हैं? इस प्रश्न का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि हमारे ‘दो राष्ट्रपिता’ हैं।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को नए भारत का पिता और महात्मा गांधी को पुराने समय का राष्ट्रपिता कहा हैं। इसी के बाद से बवाल मचा हुआ है और उनपर व भाजपा पर विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर हैं।
अमृता के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में दो बाप हो सकते हैं लेकिन देश के दो बाप नहीं हो सकते, राष्ट्रपिता तो एक ही हैं।
इसके अलावा महात्मा गांधी के परपोते ने अमृता फडणवीस के बयान पर आलोचना करते हुए कहा कि मोदी मनुवादी हिंदू राष्ट्र भारत के पिता हैं।
महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने कहा कि वह और आरएसएस जिसकी आज्ञा का वह पालन कर रही हैं, उनका मोदी को नए भारत का पिता घोषित करने के लिए स्वागत है। किसी भी मामले में, बापू लंबे समय से वर्तमान समय के भारत को अस्वीकार कर चुके होते।
तुषार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा को औपचारिक रूप से घोषित करने के लिए संकल्प को अपनाना और पारित करना चाहिए। मोदी मनुवादी हिंदू राष्ट्र भारत के पिता हैं।