यूपी में अब दिन में भी छाने वाला है कोहरा, कड़ाके वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार

# ## Environment

(www.arya-tv.com)लखनऊ:उत्तर प्रदेश में तापमान लगातार गिर रहा है. रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि दिन में निकल रही धूप लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत दे रही है.लेकिन अगले दो दिनों में दिन में निकलने वाली धूप भी बंद हो जाएगी. अब दिन के वक्त भी कोहरा, शीत लहर और सर्दी बढ़ेगी. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश का पूरा मौसम बदल जाएगा. फिलहाल बारिश का कोई भी पूर्वानुमान अभी नहीं है, लेकिन कोहरा, शीत लहर और सर्दी अधिक बढ़ने का पूर्वानुमान है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडे जिले जो रिकॉर्ड हुए हैं. उसमें मुजफ्फरनगर में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है. जबकि बरेली में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. वहीं गोरखपुर में 8, सुल्तानपुर में 8, फैजाबाद में 6, मेरठ में छह, अलीगढ़ में 11, मुरादाबाद में 8, बलिया में 9, बहराइच में 9 और वाराणसी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि लखनऊ में भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड किया गया है. रात का तापमान तेजी से गिर रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल अभी तक रातें बेहद सर्द हो रही थीं. लेकिन अब सुबह और दोपहर भी सर्द होने जा रही है.