(www.arya-tv.com) UP में भीषण गर्मी-हीटवेव को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार दोपहर हाईलेवल मीटिंग की। सीएम ने कहा- अफसर हर स्तर पर अलर्ट रहें। गर्मी के कारण कहीं भी पीने के पानी की कमी नहीं रहनी चाहिए। जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। हर बीमार को इलाज मिलना चाहिए। सीएम ने बलिया में 3 दिन में 54 मौतों के बाद अब यूपी के अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा है।
सीएम ने कहा, रोजाना राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर पर मौसम के पूर्वानुमान का बुलेटन जारी किया जाए। लू के लक्षणों और उससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। किसानों को हीटवेव से बचाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो। अगर जरूरत हो तो और बिजली खरीदी जाए। ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने जैसी समस्याओं को तत्काल निपटाया जाए।
टीम ने कहा- जांच रिपोर्ट देखकर कुछ स्पष्ट कर सकेंगे
बलिया में जांच के लिए निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एके सिंह, डॉ. केएन तिवारी व संयुक्त निदेशक डॉ. मोहित कुमार रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे। मौत की असली वजह पूछने पर टीम की तरफ से कहा गया कि खून और यूरिन की जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मरीजों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी देखनी पड़ेगी। लखनऊ से आई टीम ने इमरजेंसी और मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात की।
40 मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए KGMU भेजे
बलिया के जिला अस्पताल में भर्ती 40 मरीजों के सैंपल जांच के लिए KGMU की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे गए हैं। बलिया के अलावा मऊ और आजमगढ़ की टीम भी लगाई गई हैं। बलिया के ज्यादातर इलाके आर्सेनिक प्रभावित हैं।
इसकी भी जांच की जा रही हैं कि अचानक से आर्सेनिक में कोई अन्य तत्व तो नहीं मिल गया। जिस कारण लोगों की अचानक मौतें होने लगी। वही लखनऊ की टीम ने खून और यूरिन की जांच के अलावा पानी की भी होगी जांच के निर्देश दिए हैं।
देवरिया में मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग
देवरिया मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार, कई लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है। इनमें एक बीजेपी नेता का बेटा भी शामिल है। वहां के डॉक्टरों का कहना है कि मरने वालों में अधिकांश बुजुर्ग हैं। मरने वालों में तेज बुखार, बेहोशी, सांस लेने में दिक्कत, बदन में अकड़न, खांसी, कमजोरी, पेट दर्द, घबराहट, बेचैनी जैसी दिक्कतें आ रही हैं। सीएमओ डॉ. राजेश कुमार झा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।