यूपी: मनबढ़ों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर ​हालत में है युवक

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक युवक पर कुछ मनबढ़ों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी गांव की है। जहां यूपी-एमपी के बॉर्डर के पास बघवनवा नदी के किनारे मंगलवार रात आठ बजे मनबढ़ों ने लाठी डंडे से शिवकुमार विश्कर्मा(25 )के ऊपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घायल के घर वालों को घटना की सूचना दी। घरवाले युवक को लेकर रॉबर्ट्सगंज नगर के अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, शिवकुमार विश्कर्मा(25) पुत्र छोटे विश्वकर्मा निवासी भरहरी अपने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को छोड़ने के लिए गांव की गया था। रात्रि में वह छोड़ कर अपने घर लौट रहा था। रस्ते में कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया।