(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा खत्म होने वाली है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 5 दिन निर्धारित किए गए थे – 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए थे लेकिन कई लाख ने एग्जाम छोड़ दिया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 30 अगस्त 2024 को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के आंकड़े जारी कर दिए हैं (UP Police Constable Exam 2024). यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के सेकंड लास्ट डे पर 9,63,613 अभ्यर्थियों को एग्जाम देना था. लेकिन 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा छोड़ दी. सिर्फ यही नहीं, हर दिन की परीक्षा की तरह 30 अगस्त 2024 को भी कई संदिग्ध उम्मीदवार परीक्षा देते हुए पकड़े गए.
दो पालियों में हुई थी परीक्षा
30 अगस्त 2024 को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 9,63,613 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इनमें से 4,81,838 अभ्यर्थियों को पहली पाली में और 4,81,775 को दूसरी पाली में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देनी थी. लेकिन इनमें से सिर्फ 8,03,842 अभ्यर्थियों ने ही यूपी पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे. बता दें कि इनमें से भी 6,91,936 अभ्यर्थी ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. इनके अलावा 94 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गए थे.
UP Police Constable Recruitment Exam: पहली पाली का क्या था हाल?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 4,81,838 अभ्यर्थियों को 30 अगस्त 2024 को पहली पाली में एग्जाम देना था. इनमें से 4,01,870 अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे. वहीं, 3,44,590 अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी. इसका मतलब है कि पहली पाली की परीक्षा में सिर्फ 71.51% ही अटेंडेंस थी. परीक्षा के दौरान इनमें से 61 संदिग्ध/ गलत अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था.
दूसरी पाली का क्या था हाल?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में 4,81,775 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इनमें से 4,01,972 अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे. वहीं, 3,47,346 अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी. इसका मतलब है कि दूसरी पाली की परीक्षा में सिर्फ 72.09% ही अटेंडेंस थी. यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान इनमें से 33 संदिग्ध/ गलत अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था.