बन्थरा/लखनऊ । बंथरा थाना स्थित रामदास पुर गांव निवासी किसान जितेन्द्र कुमार का पुत्र दीपक कुमार उम्र करीब 22 वर्ष बुधवार शाम से कहीं गायब हो गया। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद जब कहीं कोई पता नहीं चल सका तो परिवार वालों ने हरौनी चौकी प्रभारी को सूचित किया मौके पर पहुंचकर हरौनी पुलिस सहित परिवार वालों ने गांव समेत आसपास के इलाके में भी देर रात तक काफी खोजबीन की परंतु कहीं कोई पता नहीं चल सका जिसके उपरांत गुरुवार को बन्थरा पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए खोजबीन जारी की है ।
