(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार को चलती बस से सिर बाहर निकालना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। मामला शहर मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मोंठ थाना क्षेत्र स्थित सेमरी टोल प्लाजा का है। यहां बस में सवार एक युवक ने थूकने के लिए अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला, लेकिन खंभे से टकराकर गर्दन कट गई। उसका सिर धड़ से अलग होकर रोड पर जा गिरा। यह देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सेमरी टोल प्लाजा पर हुआ हादसा
कानपुर की ओर से यात्रियों को लेकर झांसी की ओर एक प्राइवेट बस जा रही थी। बस झांसी में सेमरी टोल प्लाजा के गेट नम्बर दो से गुजर रही थी। इसी दौरान बस में सवार बाराबंकी के दलाई गांव निवासी सोनू (22 साल) ने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला। बस जब टोल के केबिन से आगे बढ़ी, तभी वहां खम्भे से सोनू का सिर टकरा गया और उसकी गर्दन कटकर बाहर गिर गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
यह देख बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बाहर पड़ी गर्दन और बस में सवार धड़ को उठवाकर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को झांसी पोस्टमार्टम घर भेज दिया है।