15 दिन में बढ़े 80 सक्रिय केस, मिले 286 नए केस, 166 हुए रिकवर

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 15 दिन के अंदर 286 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए है। वही एक्टिव केस की संख्या भी 80 का इजाफा होकर 196 पहुंच गयी है। अहम बात यह है कि इस दौरान कोरोना की जद में आने वालों में गर्भवती महिलाओं के अलावा बच्चे भी है। कोरोना की इस तेजी से जिम्मेदार अफसर भी सकते में है।

यूपी में ओमिक्रॉन के 2 मामलें

फिलहाल प्रदेश भर के अस्पतालों की तैयारियों को मॉक ड्रिल व अन्य तरीको से परखा जा रहा है। यूपी में ओमिक्रॉन के 2 मामलें रिपोर्ट हो चुके है, पर राहत की बात यह है कि एक दिन पूर्व 43 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में यह नया वैरिएंट नही मिला है। 43 में से 32 में डेल्टा वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है वही बाकी बचे सैंपल सिक्वेंसिंग के लिए उपयुक्त नही पाएं गए। इस बीच सोमवार सुबह लखनऊ में 8 नए कोरोना के मामलें रिपोर्ट हुए है।

 दस वर्षीय बच्चा भी कोरोना की चपेट में

प्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामलें लखनऊ में है। यहां हालात चिंताजनक इसीलिए भी है कि बीते 5 दिनों के अंदर 2 गर्भवती महिलाओं समेत एक दस वर्षीय बच्चा भी कोरोना की चपेट में आया है। यहां सोमवार को भी 8 मामलें दर्ज हुए। लखनऊ के एसीएमओ डॉ मिलिंद वर्धन के मुताबिक हम कन्टेनमेंट जोन बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे है, साथ ही हॉस्पिटल रेडिनेस भी चेक की जा रही है। शनिवार को दिल्ली से जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 32 सैंपल डेल्टा के मिले है, इसीलिए अभी तक प्रदेश में ओमिक्रॉन का प्रसार नही दिख रहा है। हालांकि सभी ऐहतियात बरते जा रहे है। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाकों को जोन में बांटा जा रहा है। आस पास के 50 घरों से सैंपल भी उठाएं जा रहे है। गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए निजी गायनी एसोसिएशन का सहयोग लेकर जागरुक किया जा रहा है।

लखनऊ के यह इलाके रेड जोन में है –

लखनऊ के आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली व सरोजनीनगर क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। इन इलाकों में सघन सर्विलांस व सैनीटाइजेशन जोर दिया जा रहा है।

केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन जारी 

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने वालों का आकंड़ा 18 करोड़ 61 लाख के पार हो गया है। सोमवार सुबह तक प्रदेश में 18 करोड़ 61 लाख 11 हजार 85 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 12 करोड़ 21 लाख 61 हजार 24 को पहली डोज, वही 6 करोड़ 39 लाख 50 हजार 61 को दोनों डोज लग चुकी है। रविवार को प्रदेश में एक दिन में 3 लाख 85 हजार 336 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी। वही, सोमवार को प्रदेश भर में 14 हजार से ज्यादा केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।