42 जिले हुए कोरोना मुक्त, 15 तक बरतनी होगी विशेष सावधानी

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में 12 कोविड पॉजिटिव केस दर्ज हुए। इस बीच 14 मरीज रिकवर होने में भी कामयाब रहे। प्रदेश के 69 जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस नही मिले। फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 107 हैं। 24 घंटे में 1 लाख 61 हजार 410 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक प्रदेश में कुल टेस्टिंग का काउंट 8 करोड़ 19 लाख 67 हजार 101 है। विशेषज्ञ का कहना है कि 15 नवंबर तक विशेष सावधानी बरतनी होगी।

42 जिले हुए कोरोना मुक्त

अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चन्दौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महोबा, मीरजापुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव और सोनभद्र जिलों में एक भी कोरोना एक्टिव मरीज नहीं है। यह सभी जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। इसके अलावा बुधवार को प्रदेश के 68 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।

वैक्सीनेशन बड़ी कामयाबी, आगे भी रहना होगा सतर्क

KGMU के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी के मुताबिक, वैक्सीनेशन की बढ़ती संख्या जरूर राहत देने वाली है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमें अब निश्चिंत हो जाना चाहिए। यह फेस्टिवल सीजन है, इस दौरान हल्की सी लापरवाही के कारण बेहद गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। इसलिए 15 नवंबर तक विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत है। घर से बाहर निकले पर पूरी तरह से सतर्कता बरतें। CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बेहवियर का पालन करना बेहद जरूरी है।

18 फीसदी से ज्यादा को लगी दोनों डोज

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 15 जनवरी 2021 को हुई थी। अब तक यूपी में 12 करोड़ 32 लाख 51 हजार 95 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिनमें से 9 करोड़ 48 लाख 63 हजार 259 को पहली डोज व 2 करोड़ 83 लाख 87 हजार 836 को दोनों डोज लग चुकी है। गुरुवार को प्रदेश में कुल 10 लाख 68 हजार 813 डोज लगाई गई। जिनमें से 5 लाख 39 हजार 693 को पहली डोज व 5 लाख 29 हजार 120 को दूसरी डोज लगाई गई।