UP में कोरोना के 189 एक्टिव केस:24 घंटे में 28 नए मामले मिले

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के महज 28 नए मामले मिले हैं। प्रदेश में इस समय 189 एक्टिव केस हैं। 63 जिलों में कोरोना पॉजिटिव का एक भी केस नहीं मिला है। 24 घंटे में 2 लाख 20 हजार 745 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अब तक 7 करोड़ 73 लाख 65 हजार 923 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश भर में 11 कोविड पॉजिटिव केस दर्ज हुए थे।

इन जिलों में नहीं मिले पॉजिटिव केस

अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर में अब एक भी कोरोना एक्टिव मरीज नहीं है। यह सभी जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

एक्सपर्ट एडवाइस – 15 अक्टूबर तक रखनी होगी विशेष सतर्कता

SGPGI के निदेशक प्रो.आरके धीमांन के मुताबिक यूपी में कोरोना के लिहाज से अगले 20 दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले वाले हैं। CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बेहवियर के जरिए ही हम कोरोना पर अंकुश लगा सकते हैं। वैक्सीनेशन काउंट भी अब 10 करोड़ के करीब पहुंच गया है। आने वाले फेस्टिव सीजन में ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी और 15 अक्टूबर तक हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

वैक्सीनेशन अपडेट

उत्तर प्रदेश की 53.74 प्रतिशत आबादी ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। अब तक कुल 8 करोड़ 8 लाख 92 हजार 924 को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार, 1 करोड़ 80 लाख 318 को टीके की दोनों खुराक ले ली है। प्रदेश में कुल 09 करोड़ 88 लाख 93 हजार 242 का वैक्सीनेशन हो चुका है। 23 सितंबर को यूपी में कुल 12 लाख 61 हजार 584 का टीकाकरण हुआ था।