मजदूरों के लिए सीएम योगी ने क्या किया? जानें यूपी में क्या है हाल

# ## Lucknow UP

आर्य टीवी डेस्क। मजदूरों को लेकर सियासत कम नहीं हो रही। महाराष्ट्र से यूपी वापस आ रहे मजदूरों को लेकर भी सियासत हो रही है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र सरकार ने यूपी के मजदूरों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार न किया होता तो वह वापस यूपी न आते।

मजदूरों के लिए योगी सरकार ने क्या किया
स्टेट राशन पोर्टिबिलिटी को लागू किया।
8 लाख से ज्यादा नए राशनकार्ड बनाए।
घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए मनरेगा का विस्तार।
मनरेगा के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश
प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक रेल चलाई।
मजदूरों को वापस लाकर मुफ्त में क्वारंटाइन की सुविधा दी गई।
बेरोजगार एवं गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त राशनं
एनजीओ, खाद्य संस्करण आदि को मदद।