गोरखपुर(www.arya-tv.com) जनरल टिकटों की बुकिंग के साथ ही रविवार से अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचलन शुरू हो जाएगा। गोरखपुर-सीवान एक्सप्रेस प्लेटफार्म टू ए से शाम 6.30 बजे रवाना होगी। इसके बाद गोरखपुर से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। 11 माह बाद सात मार्च से गोरखपुर में जनरल टिकटों की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। दोपहर दो बजे से जनरल टिकटों के काउंटर खुल जाएंगे।
मुख्य द्वार स्थित काउंटर 24 घंटे खुलेंगे लेकिन उत्तरी द्वार स्थित काउंटर सिर्फ दिन में ही खोले जाएंगे। आठ मार्च से गोरखपुर-छपरा, नौ मार्च से गोरखपुर-सीतापुर और 10 मार्च से गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर एक्सप्रेस के रूप में चलने लगेंगी। इन ट्रेनों के चल जाने से लोगों को राहत मिलेगी।
दिन में दो बजे से खुल जाएंगे टिकट काउंटर, मोबाइल से भी हो सकेगी बुकिंग अनरिजर्वड टिकट सिस्टम (यूटीएस) को दुरुस्त करने तथा सिस्टम को सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू है।
यात्री काउंटर के अलावा मोबाइल यूटीएस एप से भी टिकट बुक कर सकेंगे स्टेशन से बाहर एप के माध्यम से और अंदर क्यूआर कोड के जरिए जनरल टिकटों की बुकिंग होगी। जनरल टिकट काउंटरों के आसपास व अन्य गेटों पर क्यूआर कोड चस्पा किए जा रहे हैं।