उन्नाव: सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में डायल 112 वाहन पर ट्रक पलटा, तीन पुलिसकर्मियों की मौत जानिए कितने घायल

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक टैंकर ओवरटेक करने के चक्कर में डायल 112 की गाड़ी पर पलट गया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना आ रही है जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह घटना उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में महदी खेड़ा पुलिया के पास हुई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और गाड़ी पर पड़े टैंकर को हटाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।