(www.arya-tv.com)कानपुर: कानपुर में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए मछलियों का सहारा लिया गया है. जी हां, कानपुर में गंगा नदी में 2 लाख से अधिक मछलियां डाली गई है ताकि गंगा शुद्ध और निर्भर बन सके और गंगा के पानी में नाइट्रोजन की मात्रा को कम किया जा सके. इसके लिए गुरूवार को कानपुर के अटल घाट में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष सतीश मन पहुंचे और मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद भी मौजूद रहे.
कानपुर में गंगा का जल दूषित हो रहा है जिसको देखते हुए यहां के जल को निर्मल और सच बनाने के लिए यह कवायत की गई है. जिसके तहत मछलियों को पानी में डाला गया है. मछलियां पानी को न सिर्फ सर्च करती है, निर्मल बनती हैं बल्कि पानी में मौजूद नाइट्रोजन की मात्रा को घटाने में भी यह बेहद कारगर होती है. यह नाइट्रोजन को बढ़ाने वाले कारकों को नष्ट करती हैं और जलीय जंतुओं के लिए भी काफी लाभकारी होती हैं. गंगा में प्रदूषण की वजह से लगातार कई सालों से मछलियों घट रही है. जिसको देखते हुए अब यह कदम उठाए गए हैं.
डाली गई यह मछलियां
कानपुर के अटल घाट में गंगा में विभिन्न तरह की मछलियां डाली गई जिसमें मुख्य रूप से रोहू ,नैना,कतला शामिल है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गंगा में प्रदूषण को नियंत्रित करने और नदी क्या एक सिस्टम बरकरार करने के लिए गंगा में अलग-अलग प्रजाति की मछलियां छोड़ी गई है.