(www.arya-tv.com) बच्चाें में किताबें पढ़ने की रुचि पैदा करने के उद्देश्य से जिले के सभी परिषदीय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में रीडिंग मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ब्लाकवार अधिकारी नामित किए गए हैं, जो न सिर्फ दो परिषदीय व संबंधित कस्तूरबा विद्यालयों का औचक निरीक्षण बल्कि छात्राओं के उत्साहवर्धन एवं गुणवत्ता परीक्षण के उद्देश्य से नामित कस्तूरबा विद्यालयाें में उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे।
कहानियों पर चर्चा का अवसर देना
जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजित समेत सभी 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में रीडिंग मेले के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। मेले के सफल आयोजन के लिए सभी ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारियों को व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को आवश्यक निर्देश देते हुए जिम्मेदारी सौंप दी गई है। – रमेंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।