(www.arya-tv.com) आगरा के थाना मालपुरा क्षेत्र में आगरा-जगनेर रोड पर रविवार देर रात तेज गति की कार धमाके के साथ ट्रक में जा टकराई। कार के ट्रक में टकराते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीर और स्थानीय लोगों ने कार सवारों को सकुशल बाहर निकाला।
आगरा-जगनेर रोड नगला बुद्धा में रविवार देर रात अचानक आंधी और तूफान से बचते हुए एक कार खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। कार के टकराते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। बताया जाता है कि ट्रक पहले से ही जगनेर रोड पर खड़ा था। स्थानीय लोगों ने कार के अंदर देखा तो कार में चालक ही सवार था।
उसने बताया कि वह आगरा जा रहा था। उसने अपना नाम नहीं बताया। गनीमत यह रही कार क्षतिग्रस्त हुई, परंतु कोई अनहोनी नहीं हुई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना मलपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रोड को सुचारु रुप से चालू कराने के लिए कार और ट्रक को सड़क से हटाया, तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका।