उमेश पाल शूटआउट की 30 दिन की कहानी:5 शूटर्स, माफिया अतीक की पत्नी अभी भी फरार

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) उमेश पाल शूटआउट का रविवार को 31वां दिन है। पिछले 30 दिन में 8 राज्यों, 3 देशों में STF, SOG और यूपी पुलिस अभी तक शूटर्स और अतीक की पत्नी को नहीं ढूंढ सकी है। शूटर अतीक का बेटा असद, गुड्‌डू मुस्लिम, अरबाज, साबिर और मोहम्मद गुलाम अभी भी फरार है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर कॉलोनी में जीटी रोड पर दिनदहाड़े जिस अंदाज में शूटरों ने घटना को बेखौफ होकर अंजाम दिया, उससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती मिली है। सारा इंटेलीजेंस अतीक गैंग के नेटवर्क के आगे फेल होता दिख रहा है। कामयाबी के नाम पर अभी तक 4 एनकाउंटर, 4 अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण और 6 गिरफ्तारियां ही हुई हैं।यूपी समेत 8 राज्यों में हो रही है आरोपियों की तलाश
शूटर्स की तलाश में उत्तर प्रदेश समेत 8 राज्यों में तलाश हो रही है। एक दर्जन से ज्यादा टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में अवैध तरीके से रहकर शूटर्स की मीटिंग कराने वाला एलएलबी स्टूडेंट सदाकत भी शामिल है। उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली चलाने वाला विजय चौधरी उर्फ उस्मान, क्रेटा कार का ड्राइवर और शूटरों को कार से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने वाला अरबाज पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्‍या
24 फरवरी को धूमनगंज में भाजपा नेता और एडवोकेट उमेश पाल, उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पता चला कि बेखौफ शूटरों ने जिस तरह से शूटआउट को अंजाम दिया, वह सरकार को खुली चुनौती थी।

सीसीटीवी की मदद से ज्यादातर शूटर की पहचान होने के बाद पुलिस ने धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी। विधानसभा सत्र में अखिलेश यादव के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इस पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आरोपियों को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे।

25 फरवरी को जया पाल ने दर्ज कराई FIR
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन 25 फरवरी को धूमनगंज थाने में FIR दर्ज कराई। इसमें पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटे, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और 9 अन्य लोगों को नामजद किया गया।

27 फरवरी को मुठभेड़ में आरोपी अरबाज ढेर
उमेश पाल शूटआउट केस में पुलिस को 27 फरवरी को बड़ी कामयाबी मिली। हत्याकांड का आरोपी अरबाज धूमनगंज थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क में छिपा बैठा था। पुलिस ने घेराबंदी की तो गोली चलाने लगा। जवाबी कार्रवाई में मारा गया। इस मुठभेड़ में धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य भी घायल हो गए थे। अरबाज माफिया अतीक अहमद का करीबी था और उसके पिता अतीक के ड्राइवर हुआ करते थे।