नहीं थम रहा युद्ध, अब यूक्रेन ने दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें, क्रीमिया में रूसी नौसेना मुख्यालय पर किया हमला

# ## International

(www.arya-tv.com) रूस-यूक्रेन जंग थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते शुक्रवार को क्रीमिया में रूसी नौसेना के ब्लैक सी फ्लीट हेडक्वार्टर पर हवाई हमला हुआ, जिसकी जिम्मेदारी यूक्रेन ने ली है. AFP की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले के बाद भीषण आग लग गई. एक रूसी सैनिक लापता बताया जा रहा है. यह हमला मॉस्को के लिए एक बड़ा झटका है. इस बंदरगाह को हाल ही के महीनों में कई हमलों का सामना करना पड़ा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फुटेज में रूसी नौसेना मुख्यालय से घने धुएं का गुबार निकलते देखा जा सकता है, जबकि अधिकारियों ने कहा कि मिसाइल के टुकड़े पास के थिएटर के करीब गिरे थे.

AFP की रिपोर्ट के अनुसार, क्रीमिया के बड़े शहर, सेवस्तोपोल के गवर्नर मिखाइल रज़्वोझायेव ने कहा, ‘दुश्मन के मिसाइल का हमला बेड़े के मुख्यालय पर हुआ है” रूस के रक्षा मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में एक सैनिक लापता है. मंत्रालय का कहना है कि, “काला सागर बेड़े का ऐतिहासिक मुख्यालय क्षतिग्रस्त हो गया, और साथ में उन्होंनें वायु सेना द्वारा पांच मिसाइलों को मार गिराने का दावा भी किया है.’

यूक्रेन ने ली हमले की जिम्मेदारी
वहीं यूक्रेन ने अब इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है, यूक्रेन ने मास्को के नौसैनिक कमांड बेस पर हमला करने की पुष्टि की. बता दें कि क्रीमिया को रूस ने 2014 में यूक्रेन से हथिया लिया था, अब इस युद्ध में यूक्रेन ने उसे वापस लेने की कसम खा ली है. यूक्रेनी सेना ने टेलीग्राम पर कहा, “यूक्रेन के रक्षा बलों ने अस्थायी रूप से कब्जे वाले सेवस्तोपोल में रूस के काला सागर बेड़े की कमान के मुख्यालय पर एक सफल हमला किया. यूक्रेनी नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि “यह हमला, मिसाइल हमला प्रतीत होता है. भविष्य में भी इस तरह के हमले जारी रहेंगे.”

रूस ने एक और हमले होने की आशंका
सेवस्तोपोल के गवर्नर ने पहले तो अपने यहां के निवासियों के सामने एक और हमले की आशंका की चेतावनी जारी की थी, और उनसे इमारतों को छोड़ने का आग्रह भी किया था. लेकिन बाद में उन्होंनें यह चेतावनी वापस ले ली. अपने बयान में उन्होंने काला सागर बेड़े मुख्यालय में आग बुझाने के प्रयासों और इसके लिए अपने पर्याप्त संसाधनों की जानकारी दी. उन्होंनें लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति अपातकालीन सेवाओं के नियंत्रण में है.