UGC-NET परीक्षा रद्द होने को आदित्य ठाकरे ने बताया एजुकेशन इमरजेंसी, बोले- ‘केंद्र सरकार को लाखों…’

# ## Education

(www.arya-tv.com)  नीट विवाद के बीच अब यूजीसी-नेटा 2024 की परीक्षा रद्द कर दी गई है. 18 जून को ही NET की परीक्षा हुई थी. यूजीसी को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला है. परीक्षा में गड़बड़ी के चलते इसे रद्द कर दिया गया है. यह परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंडक्ट कराती है. NET परीक्षा के रद्द होते ही विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर हमलावर होते दिख रहा है. इस बीच पूरे मामले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) गुट के नेता अदित्य ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधा है.

आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “एजुकेशन इमरजेंसी! हालांकि, केंद्र सरकार को लाखों छात्रों की कोई परवाह नहीं है. वो केवल पीआर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.” वहीं शिवसेना (यूबीटी) सासंद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, “राष्ट्रीय परीक्षाओं को निष्पक्ष रूप से आयोजित करने में बार-बार और पूरी तरह से विफल होना, एनटीए की अक्षमता को उजागर करता है.”

प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे लिखा, “यह एक एजुकेशन इमरजेंसी है और लाखों छात्रों को भी निराश करता है, जो इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए लगन से तैयारी करते हैं. उन्हें मानसिक दबाव से भी गुजरना पड़ता है. परीक्षा रद्द करना समाधान नहीं है, सरकार और एनटीए की जवाबदेही ही समाधान है. युवा छात्रों और उनके करियर के प्रति यह पूर्ण उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण है.”

CBI करेगी जांच
दरअसल, पहले ही नीट एग्जाम स्कैम मामले से जूझ रही एनटीए के लिए ये एक बड़ा झटका है. शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार (19 जून) को ट्वीट करके बताया, “गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले इंडियन साइबर सेंटर द्वारा मिली शुरुआती जानकारी के मद्देनजर 18 जून को हुई यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा रद्द की जा रही है. अब ये परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट एग्जाम की नई डेट से संबंधित जानकारी अलग से ugcnet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी.”

मंत्रालय ने कहा, “यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा जा रहा है. सरकार परीक्षाओं की पवित्रता बरकरार रखने और छात्रों के हित की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भी व्यक्ति या संस्था नेट परीक्षा में धांधली मामले में जिम्मेदार पाई जाएगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.”