अमेरिकी शेयर मार्केट 2 साल के निचले स्तर पर:बिटकॉइन 2.62 लाख रुपए घटा

# ## Business International

(www.arya-tv.com) कोरोना की वजह से अमेरिकी शेयर मार्केट में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स और एसएंडपी 500 (दोनों अमेरिकी स्टॉक मार्केट इंडेक्स हैं) के लिए यह मार्च 2020 के बाद सबसे खराब सप्ताह था। शुक्रवार को नैस्डैक में 2.7% टूटा आई, वहीं S&P 500 में 1.89% की गिराटव दर्ज की गई। इस हफ्ते नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 7.55% और S&P 500 में 5.7% गिरावट आई है।

साल के शुरुआती वक्त में निवेशक जोखिम नहीं उठाना चाह रहे हैं। वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व मुद्रास्फीति से निपटने के लिए इस साल कई बार ब्याज दरें बढ़ा सकता है, इस वजह से भी मार्केट पर असर पड़ रहा है।

भारतीय बाजार पर भी दिखेगा असर
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट का असर भारत में भी देखने को मिलेगा। इसी के चलते आने वाले दिनों में NSE और BSE में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। अनुज गुप्ता के अनुसार अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट के कारण दूसरे देशों के शेयर बाजार में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

देश के आर्थिक सुधार के लिए गंभीर खतरा

पिछले हफ्ते फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने तेज से बढ़ती मुद्रास्फीति को देश के आर्थिक सुधार के लिए गंभीर खतरा बताया था। जिसके बाद निवेशकों लग रहा है कि फेडरल रिजर्व इस साल मुद्रास्फीति से निपटने के लिए कई बार ब्याज दरें बढ़ाएगा। इस वजह से भी मार्केट प्रभावित हुआ है।

क्रिप्टो करेंसी के मार्केट में भी भारी उथल पुथल
शेयर मार्केट के साथ साथ क्रिप्टो करेंसी के मार्केट में भी भारी उथल पुथल मची है। सबसे चर्चित क्रिप्टो बिटकॉइन की कीमत में आज रात 3.40 तक 8.69% कमी आई है। बिटकॉइन की कीमत 2.62 लाख रुपए की गिरावट आई है। फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत 27. 64 लाख रुपए पहुंच गई, जो कि 6 महीने पहले 33.73 लाख रुपए थी।