मणिपुर में दो महिलाओं को नंगा कर घुमाया, गैंगरेप का दावा

National

(www.arya-tv.com) मणिपुर हिंसा की आग अबतक ठंडी भी नहीं हुई कि एक वीडियो ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया हैं। मणिपुर से एक वीडियो सामने आया है जहां दो महिलाओं को भीड़ द्वारा नंगा करके घुमाया जा रहा हैं। साथ ही भीड़ उनके प्राइवेट पार्ट को छू रहे है और उन्हें मार भी रहे हैं।  सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुए इस वीडियो में कई युवा पुरुष उनके साथ-साथ चल रहे हैं। कुछ पुरुष परेशान दिख रही उन महिलाओं को खेतों में खींच रहे हैं। इसमें दिख रही महिलाएं कुकी जनजाति की हैं और इनके साथ गैंगरेप किया गया हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद हजारों लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे ।

इस घटना पर आज संसद के मॉनसून सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बयान दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर कहा कि यह घटना देश की बेइज्जती है। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। मैं इस घटना से दुखी हूं।

मणिपुर हिंसा को लेकर दुखी हूं: नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए।

सीएम से मांगी गई रिपोर्ट

उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर हिंसा मामले के बाद से मन पीड़ा से भरा हुआ है। बता दें कि इस पूरे मामले में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से और राज्य के सुरक्षा सलाहकार से मणिपुर हिंसा मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि लगभग 2 महीने से मणिपुर में हिंसा जारी है। बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर के दौरे पर गए थे। इसी बीच राहुल गांधी भी मणिपुर दौरे पर गए थे और हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। बता दें कि मणिपुर हिंसा मामले पर विपक्ष द्वारा लगातार यह सवाल किया जा रहा था कि आखिर प्रधानमंत्री इस मामले पर चुप क्यों हैं। हालांकि अब पीएम मोदी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं: प्रियंका गांधी

इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विट कर लिखा है किमणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है। हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एकस्वर में निंदा करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?

इस घटना पर ट्विट कर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने लिखा है कि मेरी सभी महिला सांसदों से अपील है कि कल सदन में सबसे पहला मुद्दा मणिपुर में महिलाओं के साथ जो शर्मसार करने वाली घटना हुई है उस पर सरकार से ज़वाब मांगें। दरिंदों को सख्त से सख्त सजा और पीड़ित बेटियों को न्याय मिलने तक सदन में अड़ी रहें। पानी सर से ऊपर निकल चुका है। उन्होंने राष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा है कि आप एक महिला होकर कैसे चुप रह कर यह सब देखती रह सकती हैं? बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है।

उन्होंने एक दूसरे ट्विट में लिखा है कि चलो राष्ट्रपति भवन… देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी स्वयं एक आदिवासी महिला हैं, #मणिपुर की हमारी बेटियों के साथ जो कुछ हो रहा है वह उन्हें भी बिल्कुल स्वीकार नहीं हो सकता। आदरणीय @rashtrapatibhvn जी से मिलकर न्याय की गुहार लगानी होगी। उम्मीद करते हैं राष्ट्रपति जी हम सब से जरूर मिलेगी और हमें सुनेंगी। हमें आपके संदेश का इंतजार रहेगा। उम्मीद मत टूटने दीजियेगा।