(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के टड़वा स्थित तालाब में गुरुवार की सुबह मछली पकड़ने गई दो बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। बालिकाओं की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। उधर, जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की।
खुखुंदू थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रहने वाले पतरू बांसफोर की 11 वर्षीय बेटी खुश्बू व छोटेलाल बांसफोर की 10 वर्ष की बेटी छाया सुबह कुछ अन्य लड़कियों के साथ मछली पकड़ने के लिए टड़वा स्थित तालाब में गईं। मछली पकड़ते- पकड़ते छाया व खुशबू गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। साथ गई अन्य लड़कियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता न मिलता देख वह गांव आ गईं और लोगों को इसकी जानकारी दी। लोग मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद दोनों को बाहर निकाला। लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी। शव को देखते ही स्वजन दहाड़े मारकर रोने लगे।
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बच्चे तालाब में जाते हैं और स्नान करने के साथ ही मछली भी पकड़ते हैं। सुबह भी आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बच्चे मछली पकड़ने के लिए गए थे। इस बीच दोनों लड़कियां डूबने लगीं। वहां बच्चों के अलावा कोई बड़ा आदमी नहीं था। बच्चों के अचानक शोर करने पर लोगों को इसकी भनक लग सकी।
आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं, इसके बाद भी लोग अपने बच्चों को पोखरे व तालाब में जाने से मना नहीं कर रहे हैं। होली के दिन ही स्नान करने के दौरान पांच लोगों की गंडक नदी में डूबने से अलग-अलग स्थानों पर मृत्यु हो गई।