दो के्रशर संचालकों पर 1.18 करोड़ का जुर्माना

National

ग्वालियर।(www.arya-tv.com) एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने अब अवैध रूप से संचालित हो रहे दो काली गिट्टी के क्रेशर सील कर दिए हैं। दोनों क्रेशर संचालक पर एक करोड़ 18 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। यह खदान मुरार के तुरकपुरा में संचालित हो रही थीं।

खनिज अधिकारी गोविंद शर्मा ने बताया कि बेरजा तुनकपुरा में मैसर्स पीतांबरा ग्रेनाइट के भागीदार वीरेन्द्र सिंह गुर्जर के सर्वे नंबर 205 रकबा 1.780 का जायजा लिया तो वहां संबंधित पट्टाधारक द्वारा अवैध रूप से खनिज उत्खनित करता हुआ पाया गया। इस पर गौण खनिज की धारा के तहत कायमी की गई है। इसके तहत 95 लाख 40 हजार का अर्थदंड लगाया गया है। कार्रवाई के दौरान खदान को सील कर दिया गया है।