तुंगनाथ संत सेवा समिति ने पहाड़ी पर रहने वाले महात्माओं के​ लिए दैनिक सामाग्री की व्यवस्था की

National
  • विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत

अभी कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि हमारे महात्माओं के​ लिए जो हिमालय की पहाड़ियों और दुगर्म स्थानों पर रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके लिए दैनिक सामान की व्यवस्था नहीं है तो तुंगनाथ संत सेवा समिति ने उनके लिए विभिन्न प्रकार के सामानों की व्यवस्था की है जिससे उनको वहां रहने में कोई दिक्कत न हो।

इसमें उनके लिए आटा, दूध का पाउडर, दाल, चावल, पहनने के लिए विविध वस्त्र, ठंडी में बार-बार संत महात्मा पानी गर्म नहीं कर सकते उसके लिए दो-दो लीटर पानी की सीलो की बोतल है।
सब सामान तैयार हो गए हैं। 2000 स्टील के कंटेनर राशन पानी भरने के लिए , दो ट्रक गंगोत्री की तरफ सामान भर के रवाना हो चुकी है।

मातेश्वरी अन्नक्षेत्र क्षेत्र गंगोत्री धाम एवं तुंगनाथ संत सेवा समिति की तरफ से संत महात्मा साधु 12 महीना जो हिमालय के क्षेत्र में रहते हैं गंगोत्री, बूढ़ा केदार, केदारनाथ,गुप्तकाशी कालीमठ,मक्कू मठ, ऊखीमठ, तुंगनाथ, मंडल , बद्रीनाथ, भविष्य बद्री, उत्तरकाशी के क्षेत्र में करीबन 1500 महात्मा तपश्चार्य कर रहे हैं यह पूरा एरिया करीबन 300 किलोमीटर है जहां हिमालय के एरिया है, बरसों से 12 महीना हिमालय में तपस्यारत है। इनमें अनेक महात्मा, भौतिक दुनिया के अनुसार वेल एजुकेटेड हैं। डॉक्टर इंजीनियर एमबीए जैसे डिग्री होल्डर हैं।

भगवान भोलेनाथ एवं मां पार्वती की प्रेरणा से गंगा मैया के आशीर्वाद से यह भगीरथ कार्य करने की प्रेरणा दी है यथाशक्ति आप लोगों का सहयोग मिलेगा ऐसी आशा है।