जोंस मिल प्रकरण में घोटाले का सच आएगा सामने,​ जांच हुई तेज

# ## Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा(ईओडब्ल्यू) कानपुर की टीम ने जीवनी मंडी रोड स्थित जोंस मिल की जमीन घोटाले की जांच तेज कर दी है। टीम ने प्रशासनिक अफसरों से दस्तावेज तलब किए हैं। यह दस्तावेज 80 से 100 साल पुराने हैं जिसमें जमीन के आवंटन का ब्योरा अंकित है।

ईओडब्ल्यू द्वारा अब तक 70 लोगों से अधिक को नोटिस जारी कर चुकी है।इसमें डेढ़ दर्जन लोग बयान दर्ज करा चुके हैं। आधा दर्जन ऐसे लोग हैं जिनके दो बार बयान दर्ज हुए हैं। इन लोगों ने कई अहम दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं। ईओडब्ल्यू कानपुर के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेज मिलने से जांच में आसानी रहेगी। साथ ही जल्द ही टीम द्वारा संबंधित अफसरों और कर्मचारियों के बयान भी दर्ज करेगी।

जमीन की भी मांगी गई जानकारी : ईओडब्ल्यू की टीम ने भू माफिया रज्जो जैन, बिल्डर चुनमुन अग्रवाल और कंवलदीप सिंह के पास कितनी जमीन है। इसकी भी जानकारी मांगी है। पिछले साल जिला प्रशासन ने इन सभी लोगों को भू माफिया घोषित किया था। रज्जो जैन की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी।

यह है मामला : 19 जुलाई 2020 को जीवनी मंडी रोड स्थित एक फैक्ट्री में बम विस्फोट हुआ था। डीएम प्रभु एन सिंह के आदेश पर तत्कालीन एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव ने मामले की जांच की थी। दिसंबर 2020 को जांच रिपोर्ट डीएम को दी थी। फरवरी 2021 में जिला प्रशासन ने रज्जो जैन सहित तीन लोगों को भू माफिया घोषित किया था।