चलती ट्रेन से उतरते वक्त दरोगा का पैर फिसला, मौत:20 दिन पहले प्रमोशन हुआ था

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में बुधवार को ट्रेन से उतरते वक्त पैर फिसलने से दरोगा की मौत हो गई। 20 दिन पहले सिपाही से दरोगा के पद पर प्रमोशन हुआ था। इसके बाद वह 5 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आ रहे थे। फाफामऊ में बरेली एक्सप्रेस के धीमी होने पर उतरने लगे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया। ट्रेन की चपेट में आने से बांया हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। कमर के नीचे और सिर में गहरी चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची GRP पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पांच दिन की छुट्टी पर घर आ रहे थे

मृतक दरोगा रमा नाथ द्विवेदी लखीमपुर खीरी जनपद में तैनात थे। इसी महीने की 5 मई को सिपाही से दरोगा के पद पर प्रमोशन हुआ था। घर में सभी लोग काफी खुश थे। परिवार में दो बेटे और 5 बेटियां हैं। पांचों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा अंकित द्विवेदी बीएड किया है। छोटा बेटा शिवम द्विवेदी BBA की पढ़ाई कर रहा है।

बरेली एक्सप्रेस का फाफामऊ स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं

GRP इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया,” रमा नाथ द्विवेदी बरेली एक्सप्रेस से अपने गांव चौबारा दुबान प्रयागराज के लिए आ रहे थे। बरेली एक्सप्रेस का फाफामऊ स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं हैं। इसका अगला स्टॉपेज प्रयागराज स्टेशन था। ट्रेन सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर फाफामऊ स्टेशन पर पहुंची।”

करीब 25 KM की रफ्तार से चल रही थी ट्रेन

उन्होंने कहा,” ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से जा रही थी। फाफामऊ स्टेशन पर स्टॉपेज न होने से ट्रेन रूकी नहीं। ट्रेन की गति धीमी होने से दरोगा अचानक से अपनी सीट से उठकर गेट तक आ गए। इसके बाद उतरने का प्रयास करने लगे। ट्रेन की रफ्तार उस दौरान करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी। रफ्तार तेज होने से वह अपना संतुलन खो बैठे। इससे वह ट्रेन की चपेट में आ गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दरोगा के परिजनों को सूचना दे दी गई है।”