ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Lucknow

सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के हरौनी रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस व पुलिस को फोन किया। युवक को लोकबंधु अस्पताल और बाद में ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई।

चौकी प्रभारी के अनुसार उन्नाव जिले के अजगैन थाना अंतर्गत सदना धीरखेड़ा निवासी पंकज सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 33 वर्ष दोपहर में झांसी इंटरसिटी ट्रेन में उन्नाव से बैठकर लखनऊ किसी काम से जा रहे थे। ट्रेन जब हरौनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी पंकज ट्रेन से फिसल कर नीचे गिर गए इसकी वजह उनका डाले पर बैठना बताया जा रहा है। गिरने से पंकज के दोनों पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गए जिससे मौके पर ही पैर कट गए।