व्यापारियों को मिला सम्मान और समस्याओं का हुआ समाधान : महापौर

Lucknow
  • पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

(www.arya-tv.com)महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा घोषित “व्यापारी मंगल दिवस” का आयोजन नगर निगम मुख्यालय में महापौर की अध्यक्षता और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।

चारबाग की न्यू मार्केट के व्यापारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उक्त क्षेत्र में नगर निगम की 19 दुकानें है, जिनकी नपाई 2018 से पूर्व कराया गया था वह पूर्णतः गलत है । महापौर संयुक्ता भाटिया ने रेंट विभाग के प्रभारी अधिकारी को दुबारा जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने महापौर संयुक्ता भाटिया से राजाजीपुरम सेक्टर 7 स्थित जगदीश उपवन पार्क में सौन्दर्यकरण कार्य कराने का अनुरोध किया। आशियाना स्थित खजाना व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर ने महापौर संयुक्ता भाटिया को खजाना मार्किट के पास बनाये गए वेंडिंग जोन से व्यापार प्रभावित हो रहा है जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों ने भूतनाथ मार्केट में दबंगों द्वारा सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर अवैध दुकाने लगाए जाने की शिकायत महापौर संयुक्ता भाटिया से की जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को जांच के निर्देश दिए, लोहिया मार्केट के व्यापारियों ने लोहिया अस्पताल के सामने अवैध अतिक्रमण की शिकायत की जिसपर महापौर ने कार्यवाही के निर्देश जोनल अधिकारी को दिए।

“व्यापारी मंगल दिवस” में मुख्य रूप से अमीनाबाद, चारबाग, तालकटोरा, राजाजीपुरम, आशियाना, आलमबाग, जनपथ मार्केट, हजरतगंज, लालबाग, भूतनाथ आदि बाजारों के व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्या लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और समस्या का निस्तारण कराया।

महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य कर अधिकारी अशोक सिंह, जोनल अधिकारी यमुनाधार चौहान, जलकल राम कैलाश सहित समस्त जोनल अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों की उपस्तिथि में प्रथम “व्यापारी मंगल दिवस” आहूत हुआ जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल और आदर्श व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध, निगम ट्रांसगोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांसगोमती उपाध्यक्ष बीपी अवस्थी, खजाना मार्केट के अध्यक्ष संदीप सिंह और महामंत्री राजकरण सिंह राठौड़, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, नगर उपाध्यक्ष डॉ. साकेत चतुर्वेदी सहित विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी शामिल थेसहित बड़ी संख्या में विभिन्न बाजारों के व्यापारी बंधु मौजूद रहे।