फॉर्च्यूनर जैसे दमदार इंजन से लैस होगी हिलक्स

# ## Technology

(www.arya-tv.com)जनवरी 2022 में टोयोटा अपनी नई कार हिलक्स लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा हिलक्स की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अलग-अलग डीलर्स इसकी बुकिंग के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक ले रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है। टोयोटा हिलक्स एक पिकअप ट्रक होगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला इसुजु डी-मैक्स से होने की उम्मीद है।

फॉर्च्यूनर जैसे इंजन से लैस होगा
टोयोटा हिलक्स को इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर वाले ही प्लेटफॉर्म और इंजन ऑप्शन के साथ लाया जाएगा। इसमें फॉर्च्यूनर वाला ही 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 204PS और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 4 व्हील ड्राइव के साथ आएगा। माना जा रहा है कि इसकी लंबाई 5,285mm और व्हीलबेस 3,085mm रहने की संभावना है। यानी इसकी लंबाई फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा होगी। फॉर्च्यूनर की लंबाई 4,795mm है।

LED हेडलैम्प्स और रफ एंड टफ बंपर मिलेगा
टोयोटा हिलक्स में फॉर्च्यूनर के मुकाबले एक बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, यूनीक स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स और रफ एंड टफ बंपर मिलेगा। रियर प्रोफाइल एक पारंपरिक पिकअप ट्रक जैसा दिखता है। इसके इंटीरियर में फॉर्च्यूनर के जैसा लग्जरी डैशबोर्ड डिजाइन, स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलने की उम्मीद है। इसे भारत में डबल-कैब बॉडी स्टाइल में बेचा जाएगा।

 कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं
टोयोटा हिलक्स की कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है। इसकी कीमत इसुजु डी-मैक्स के आसपास होने की संभावना है। अभी भारत में इसुजु डी-मैक्स की एक्स-शोरूम कीमत 18.05 लाख से 25.60 लाख रुपए है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 30 लाख रुपए तक बताई गई है।