(www.arya-tv.com)खूबसूरती की मिसाल ताजमहल पर ‘ चिराग तले अंधेरा’ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। ताजमहल से 100 मीटर की दूरी पर गंगाजल की लाइन फटने से सड़क पर सैकड़ों लीटर पानी बह गया है। कई दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों का नुकसान हो गया है। घंटों से पर्यटक कीचड़ और गंदे पानी के बीच से गुजर कर ताजमहल जा रहे हैं ,घंटों बाद स्मार्ट सिटी की टीम ने आकर सुधार का काम शुरू किया है।दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल के पश्चिमी गेट के निकट आर के स्टूडियो चौराहे के पास सड़क पर पानी की लाइन फट गयी। तेज रफ्तार में गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। कुछ ही देर में काफी दूर तक पूरी सड़क जलमग्न हो गयी। आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों में पानी भर गया और काफी सामान खराब हो गया। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किये हैं। लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गंगाजल की लाइन बिछाने के बाद नगर निगम ने मीटर लगाए हैं और लोगों से महीने के हिसाब से पानी का बिल वसूलने की शुरुआत की है।
शनिवार को वीकेंड के कारण ताजमहल काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। पर्यटकों को कीचड़ और पानी के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है। आस-पास की मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे नमाजियों को भी काफी परेशानी हुई है। सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार लायन्स सर्विस लिमिटेडके कर्मचारी तनख्वाह न मिलने के कारण हड़ताल पर हैं। इसके चलते घंटों सुधार के कोई काम नहीं शुरू हुआ। मामला मीडिया की जानकारी में आने के बाद टीम ने लाइन बंद करवाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुन्दे ने एरिया सुपरवाइजर को मोके पर भेज कर मरम्मत का काम शुरू होने की जानकारी दी है।