(www.arya-tv.com) ऋषिकेश की गंगा घाटी मे नशे के सेवन और अभद्रता के कई वीडियो वायरल हुए हैं। जिसको लेकर पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई भी करती है। इस बीच राफ्टिंग को लेकर पर्यटकों, गाइड और राफ्टिंग कारोबारियों से झगड़े के वीडियो भी सामने आने लगे हैं। दो पल के सुकून के लिए ऋषिकेश की गंगा घाटी पहुंचने वाले पर्यटकों की अभद्रता बढ़ती जा रही है। वायरल हो रहा यह वीडियो इस बात की तस्दीक कर रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिन पूर्व कुछ पर्यटक शिवपुरी के गंगा घाट पर राफ्टिंग करने को लेकर भीड़ गए। बीच बचाव करने पहुंचे राफ्टिंग गाइड भी इस झगड़े का शिकार हो गए। विवाद जुबानी नहीं रहा पर्यटक लात- घूसे से लेकर एक दूसरे पर चप्पू चलाते हुए भी दिख रहे हैं।गौरतलब है कि ऋषिनगरी मे हर वीकेंड पर हजारों पर्यटक यंहा के सुंदर नजारों के साथ साथ साहसिक पर्यटन का भी लुफ्त उठाने पहुंचते हैं। इसी बीच कुछ असामजिक तत्व पूरे पर्यटन क्षेत्र का माहौल भी बिगाड़ देते हैं। बहरहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।