आज चांदी 500 और सोना 200 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ, आने वाले दिनों में फिर आ सकती है तेजी

Business

(www.arya-tv.com)बीते दिनों की बढ़त के बाद आज सोना-चांदी फिर सस्ते हुए हैं। MCX पर आज 4:30 बजे सोना 203 रुपए कम होकर 47,720 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं सफारा बाजार की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 92 रुपए सस्ता होकर 47,771 पर आ गया है।

चांदी भी सस्ती हुई
चांदी की बात करें तो MCX पर दोपहर 4:30 बजे चांदी 504 रुपए सस्ती होकर 68,793 पर ट्रेड कर रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सराफा बाजार में भी चांदी में मामूली गिरावट आई है। ये 148 रुपए सस्ती होकर 67,641 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

आने वाले दिनों में बढ़ेंगे दाम
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि अभी सोने में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। लेकिन आने वाले दिनों में सोने की चमक बढ़ सकती है। ये साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है। इसीलिए निवेशकों को इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,800 डॉलर के नीचे आया सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के चमक फीकी पड़ी है। सोना आज 1,799 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। शुक्रवार को ये 1,810 डॉलर पर आ गया था। हालांकि आने वाले दिनों में ये फिर बढ़ सकता है।

महंगाई बढ़ने का फायदा सोने को मिलेगा
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोराना महामारी के कारण देश में महंगाई तेजी से बढ़ी है। जब भी महंगाई बढ़ती है तो इसका फायदा सोने को मिलता है। इसके अलावा अब लॉकडाउन भी खुल गया है इससे शादी और अन्य समारोह भी शुरू होंगे। इससे सराफा बाजार में भी सोने की मांग बढ़ेगी।

पिछले साल अगस्त में 56 हजार पर पहुंच गया था सोना
पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तक सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। इस समय फिर एक बार ऐसा ही माहौल बनने लेगा है।