महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में आज ‘दही हांडी’ कार्यक्रम की धूम

National

(www.arya-tv.com) जन्माष्टमी के बाद देशभर में आज दही-हांडी उत्सव मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर देशभर में आज धूम है। दही हांडी का उत्सव भगवान श्रीकृष्ण के बचपन की लीलाओं से जुड़ा है। दही ​हांडी का उत्सव मुख्य रूप से महाराष्ट्र और गोवा में होता है, लेकिन अब देश के कई स्थानों पर भी इसका आयोजन होने लगा है। दही ​हांडी उत्सव को महाराष्ट्र में गोपालकाला के नाम से भी जाना जाता है।

इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते दही हांडी उत्सव कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा। तो आइए तस्वीरों में देखते हैं कि दही हांडी उत्सव को लेकर क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं। भगवान कृष्ण की पोशाक में बच्चों ने शनिवार को पटना में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव से पहले फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के दौरान दही हांडी की प्रस्तुति दी। तस्वीरों में देखें कि बच्चे बेहद ही आकर्षक लग रही है।

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव से पहले बच्चों ने दही हांडी का प्रदर्शन किया।महाराष्ट्र में इस साल दाही-हांडी पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके चलते कुम्हारों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। महाराष्ट्र में दही-हांडी कार्यक्रम मनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके चलते पुलिस ने भगवती स्कूल में स्थापित किए गए सेट-अप को हटाया।