भावी पीढ़ी की रक्षा और सभ्यता के पोषण के लिए यूसीसी पर जरूर दें अपनी राय : डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow
  • सभी नागरिकों पर लागू हो एक समान कानून,भले लोगों की धार्मिक आस्था कुछ भी हो: डॉ. राजेश्वर सिंह
  • सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया यूसीसी का स्वागत, लोगों से की विधि आयोग को राय देने की अपील

लखनऊ। समान नागरिक संहिता को लेकर केंद्र सरकार आगे बढ़ चुकी है, इस संबंध में सरकार द्वारा गठित 22वें विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता पर आम जनता और धार्मिक संस्थानों के प्रमुखों से राय मांगने और विचार विमर्श करने का काम भी शुरू कर दिया है।

इस संबंध में वृहस्पतिवार को सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश की भावी पीढ़ियों की रक्षा और सभ्यता के पोषण के लिए सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे विधि आयोग के साथ अपनी बहुमूल्य राय अवश्य साझा करें। विधि आयोग द्वारा समान नागरिक संहिता पर आम जनता से राय मांगे जाने पर सरोजनीनगर विधायक ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे सामूहिक विचार और परामर्शी नीति-निर्माण ही हमारे लोकतंत्र को वास्तव में जीवंत बनाते हैं।

समान नागरिक संहिता को देश के लिए जरूर बताते हुए उन्होंने आगे लिखा कि समान नागरिक संहिता सभी नागरिकों के लिए एक कानून बनाने की मांग करती है, जो विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने के मामलों में सभी धार्मिक समुदायों पर लागू होगा। पूरे भारत में सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता विवाह समारोहों, विरासत, उत्तराधिकार, गोद लेने के आसपास के जटिल कानूनों को सरल बनाकर उन्हें सभी के लिए एक कर देगी, जो संविधान के अनुच्छेद 44 के अनुकूल है।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने लिखा कि सभी नागरिकों पर एक समान कानून लागू होने चाहिए भले ही नागरिकों की धार्मिक आस्था कुछ भी हो। सरोजनीनगर विधायक ने ट्वीट कर लोगों से सामान नागरिक संहिता पर अपने विचार देने का आग्रह किया और अपनी बात रखते हुए यूसीसी का समर्थन एवं स्वागत किया जिस पर जनता की ओर से निरंतर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रही है।