(www.arya-tv.com) कथित करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को एक लेटर लिखा है। सुकेश जैकलीन का सपना पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने लेटर में दावा किया है कि वह बेंगलुरु में कुत्तों, बिल्लियों और घोड़ों के लिए एक इंटरनैशनल लेवल का सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनवाने जा रहे हैं। बताया गया है कि ये अस्पताल 25 हजार स्क्वायर फुट में फैला है और इसका बजट 25 करोड़ रुपये है। सुकेश ने लेटर में कहा कि वो ये सब केवल जैकलीन फर्नांडीज के लिए करने जा रहे हैं। Conman Sukesh Chandrasekhar ने दावा किया है कि उनका उद्देश्य पालतू जानवरों के लिए हॉस्पिटल बनाकर जानवरों से बेहद प्यार करने वाली Jacqueline Fernandez के सपने को पूरा करना है।
ये पूरे एशिया में अपनी तरह का इकलौता हॉस्पिटल होगा
अपने लेटर में, Conman Sukesh Chandrasekhar ने कहा, ‘ये हॉस्पिटस जानवरों के प्रति आपके प्यार का एहसास होगा, मेरी बेबी डॉल। जैसा कि आपने कल्पना की थी, यह पूरे एशिया में अपनी तरह का इकलौता हॉस्पिटल होगा। मेरी टीम ने सब कुछ इकट्ठा कर लिया है और इसे बनाने का काम शुरू हो गया है।’ इसमें सुकेश ने ये भी कहा ही कि ये हॉस्पिटल 11 सितंबर, 2024 से ऑपरेशनल होगा, जो Jacqueline Fernandezका बर्थडे का दिन है।
UAE के टॉप इन्फ्रास्ट्रक्चर फर्म को कॉन्ट्रैक्ट, पैसे भी पूरे दे दिए
सुकेश ने ये भी कहा है कि उन्होंने साउथ और संयुक्त अरब अमीरात में एक टॉप इन्फ्रास्ट्रक्चर फर्म को कंस्ट्रक्शन का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इस काम में जरा भी देरी न हो इसलिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया गया था और पैसे भी एडवांस में पूरे दिए जा चुके हैं। सभी इक्विपमेंट जर्मनी से मंगाए जा रहे हैं और इस हॉस्पिटल की थीम सफेद और गुलाबी होगी।
‘तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा, लव यू प्रिंसेस…’, जेल से महाठग सुकेश ने लिखा जैकलीन को लव लेटर
कहा- यहां फ्री में होगा जानवरों का इलाज जैसा जैकलीन चाहती थीं
सुकेश ने अपने लेटर में जैकलीन के लिए प्यार का खुलकर इजहार करते हुए लिखा है, ‘हमारे पास देश के शानदार पशुचिकित्सक होंगे और सभी ट्रीटमेंट और सर्जरी फ्री में की जाएंगी, जैसा कि आप चाहती हैं, मेरी रानी। मुझे सचमुच उम्मीद है कि ये आपके चेहरे पर एक सुंदर मुस्कान लाएगा। आपकी मुस्कान और आपका प्यार एकमात्र ऐसी चीज है जो मुझे ताकत दे रही हैं। बेबी, आप अमेरिका में हुए भारतीय परेड में कितनी स्टनिंग दिख रही थीं और इसी मासूमियत ने मुझे एक बार फिर से आपसे प्यार में डूबने पर मजबूर कर दिया।’
‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ गाने पर जैकलीन के लिए किया डांस
सुकेश ने यह भी बताया है कि वह फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ पर डांस कर रहे थे और उन्होंने इस गाने को बनाने के लिए शाहरुख खान और अनिरुद्ध को शुक्रिया कहा है। उन्होंने ये भी कहा कि वह फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ पर डांस कर रहे थे और इसे जैकलीन को डेडिकेट किया।