ट्रक की चपेट में आने से तीन दोस्तों की मौत

National

(ARYA-TV DESK : LUCKNOW)

शायद ही कोई ऐसा बदनसीब हो जिसके दोस्त न हों। कभी आपने सोचा  है  कि अगर ये दोस्त   ना होते तो ये जिन्दगी कितनी बोरिंग होगी।

कहा जाता है मानव दो तरह के संबंधों से जुड़ा है पहले वो जो जन्म से ही उसके साथ होते हैं और दूसरे वो जिसे वो अपनी ख़ुशी या पसंद से बनाता है।

ऐसे दोस्त जो अपने दोस्त के लिए अपनी जान झिड़कते है पर कौन जानता था की एक दिन सच में अपनी जान गवां देंगे।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। पांचों दोस्त आपस में मस्ती करते हुए एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में बाइक तेज रफ्तार से दौड़ा रहे थे। और अचानक ट्रक के सामने आने से हड़बड़ा गए जिससे बाइक बेकाबू होकर टकरा गई।

हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

हादसा बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में नागेश्वर मंदिर के पास गुरुवार की देर शाम को हुआ है। यहां सरांय पतौली मजरा तकिया निवासी किशन का पुत्र करन (14) चचेरे भाई सतेंद्र (12) पुत्र राकेश व शाहनूर (11) पुत्र नूरहसन शारदा नहर में नहाने के लिए बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर स्थित चौधरीखेड़ा शारदा पुल जा रहे थे। रास्ते में कुरसठ निवासी उनके दो साथी हबीब (17) पुत्र मसरूर और मुईन (16) पुत्र मेहंदी हसन मिल गए वह दोनों भी बाइक पर थे। पांचों दोंस्तों के बीच बात हुई और दो बाइक पर सभी दोस्त नहर में नहाने के लिए चल दिए।

पांचों दोस्त आपस में मस्ती करते हुए एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में बाइक तेज रफ्तार से दौड़ा रहे थे। एक बाइक सतेंद्र दूसरी हबीब चला रहा था। चौधरीखेड़ा नहर पुल से थोड़ा पहले नागेश्वर मंदिर के पास अचानक सामने से ट्रक आता देख सतेंद्र और हबीब हड़बड़ा गए जिससे बाइक बेकाबू होकर टकरा गई। टकराने के बाद एक बाइक ट्रक में घुस गई जबकि दूसरी दूर जा गिरी। ट्रक के नीचे घुसी बाइक में सवार करन व शाहनूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सतेंद्र को गंभीर हालत में सफीपुर सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी भी मौत हो गई। परिजनों ने बताया मृतक सतेंद्र और करन चचेरे भाई हैं